Sunday, 30 April 2017

गली क्रिकेट की कुछ यादें

गली क्रिकेट का नाम सुनते ही पुरानी यादें ताजा हो जाती है , शायद ही ऐसा कोई हो जिसने बचपन मे गली क्रिकेट न खेली हो । गली क्रिकेट का अपना ही एक रोमांच होता है ,  किसी के घर की खिड़की का शीशा तोड़ना , या बल्ब तोड़ना गली क्रिकेट में आम बात होती है इसलिए मेरे मोहल्ले में तो लोगो ने घर के बाहर बल्ब लगवाना ही बंद कर दिया था । जब हम लोगो ने गली क्रिकेट छोड़ दिया तो  कुछ दिनों बाद फिर से लगना शुरू हो गए लेकिन , एक दूसरी गली क्रिकेट खेलने वाली टीम तैयार हो गई । और बल्बों का हाल फिर से वही हो गया । गली क्रिकेट के कारण  मोहल्ले के घरों में रोज किसी न किसी से झगड़ा होना आम बात है । झगड़ा इतना तगड़ा होता था कि अगर किसी के घर पे बॉल चली गई तो किसी की हिम्मत नही होती थी लेने जाने की । लेकिन किसी न किसी बहाने से बॉल वापस आ जाती थी । और बॉल वापस लेने जाने की एक बहुत ही पुरानी लाइन थी " आंटी या दादी या अंकल  जी इस बार बॉल दे दीजिये अगली बार मत दीजियेगा , दोबारा नही आएगा " 
 गली क्रिकेट के गजब के नियम जो आज 10 साल बाद भी गली क्रिकेट में लागू होते है और अपनी जगह बनाये हुए है इन नियमो के बिना गली क्रिकेट , पूरा नही होता जो की बहुत ही मजेदार है 

1) गली क्रिकेट में विकेट ईंटो के होते हैं और दीवार पर विकेट बना दी जाती है।

2) अगर टीम टीम नहीं खेलना है तो अकेले-अकेले खेला जाता है ।

3) पहले बैटिंग उसकी होती है, जिसका बैट होता है ।

4) जिसकी बॉल होती है उसकी दूसरी बैटिंग होती है ।

5) नाली में जो बाल मारेगा वही निकालेगा ।

6) पहली बॉल ट्राइ बॉल  होगी ।

7) किसी की छत पर कोई बॉल मारेगा तो वह आउट होगा और बॉल वही लेकर आएगा । 

8) बॉल फुट जाने पर या खो जाने पर जिससे फूटेगी या खोएगी वो आधे पैसे देगा ।

9) अंपायर बैटिंग टीम का होगा ।

10) दीवार पर डायरेक्ट लगा तो सिक्स होगा ।

11) आखिरी बैटमैन अकेले बैटिंग कर सकता है ।

12) अगर कोई बैटमैन लगतार तीन बॉल पर कोई रन नही बना पाता है तो वह आउट या रिटायर हो जयेगा ।

13) बैटिंग नही मिली तो फील्डिंग नही करेंगे ।

14) जो सबसे छोटा होगा वो आखिर में बैटिंग करेगा ।

15) अगर रन आउट होने पर बैटमैन को अंपायर आउट नही दे रहा है तो अंपायर को कसम खिलाइ जाती है ।

16) अगर टीम मैच आपस मे होता था तो टॉस तीन बार होता है जो दो बार टॉस जीतेगा उसकी बैटिंग होती है ।

17) ऑल ओवर का मैच भी होता है मतलब जब तक बैटमैन आउट न हो तब तक आप बौलिंग करेंगे ।

18) अगर बॉल नाली में किसी ने मारा तो उसको 1 रन ही मिलेगा ।

19) अंधेरा होने पर बॉल धीरे धीरे कराई जाएगी । 
                 आदि नियम गली क्रिकेट में होते है । गली क्रिकेट आप प्लास्टिक या टेनिस बॉल से खेल सकते है । गली क्रिकेट में 11 खिलाड़ियों का होना जरूरी नही है  अगर मोहल्ले में कुल 8 खिलाड़ी है तो 4-4 की दो टीमें बन जाती है अगर 9 खिलाड़ी हुए कहने का मतलब टीम अगर बराबर न हुई एक कोई एक्स्ट्रा होता है तो उसको दोनों तरफ से खिलाया जाता है । जो दोनों ओर से बैटिंग और फील्डिंग करता है ।
          गली क्रिकेट पूरे देश के , हर राज्य में , हर शहर , हर गांव, हर मोहल्ले की गली में खेला जाता है । इसका रोमांच अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से बहुत ज्यादा है , इसके नियम इंटरनेशनल क्रिकेट से बिल्कुल अलग है , इसलिए ये क्रिकेट अलग है । विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह से लेकर भारत के सभी महान खिलाड़ियों ने भी गली क्रिकेट खेला है । अगर आप क्रिकेट नही देखते है  और आपने गली क्रिकेट नही खेली है तो इन नियमो को जानने के बाद शायद आपका मन भी गली क्रिकेट खेलने को करे !

3 comments:

  1. Maine kv khela nhi hai ha but khelte jarur dekha hai. . Ampayer ko kasam dilaane wali bat man ko chhu gyi. Jitte bhi gali cricket k rule hai bhut hi masumiyat bhara hai. Sun k alg si chehre pr muskan aai . Aur lga ye blog bar bar pde.

    ReplyDelete