2019 में भारत फिर बनेगा वर्ल्ड चैंपियन ।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप का आयोजन 2019 में इंग्लैंड और वेल्स में होना है । इसके लिए सभी टीमे अपनी कमर कस रही है । इस वर्ल्ड कप में कुल दस टीमे हिस्सा लेंगी । आगमी वर्ल्ड कप के प्रमुख दावेदारों में भारतीय टीम का नाम सबसे ऊपर है । क्योंकि भारत के पास अनुभवी और युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजदू है ।
2019 वर्ल्ड कप में इन 7 खिलाड़ियों पर रहेंगी नज़रे ।
1) रोहित शर्मा ( बल्लेबाज)
एकदिवसीय मैच - 163
रन्स - 5737
औसत - 43.46
शतक - 13
अर्धशतक - 32
2) शिखर धवन (बल्लेबाज)
एकदिवसीय मैच - 90
रन्स - 3779
औसत - 44.46
शतक - 11
अर्धशतक - 21
3) विराट कोहली ( बल्लेबाज )
एकदिवसीय मैच - 194
रन्स - 8587
औसत - 55.76
शतक - 30
अर्धशतक - 44
4) युवराज सिंह (ऑलराउंडर)
एकदिवसीय मैच - 304
रन्स - 8701
औसत - 36.56
शतक - 14
अर्धशतक - 52
विकेट - 111
5) महेंद्र सिंह धोनी (बल्लेबाज/ विकेटकीपर)
एकदिवसीय मैच - 301
रन्स - 9658
औसत - 52.21
शतक - 10
अर्धशतक - 65
6) हार्दिक पांड्या (ऑलराउंडर)
एकदिवसीय मैच - 21
रन्स - 308
औसत - 34.22
अर्ध शतक - 2
विकेट - 23
7) भुवनेश्वर कुमार (बॉलर)
एकदिवसीय मैच - 71
विकेट - 75
इकॉनमी - 4.89 ( ये सभी आंकड़े 17 सितंबर के पहले तक के है , भारत- ऑस्ट्रेलिया सीरीज 2017 के आंकड़े नही शामिल है )
ये आंकड़े बताते है कि भारतीय टीम कितनी मजबूत है । इनमे युवराज और धोनी जैसे दिगज़्ज़ो ने दो बार वर्ल्ड कप जीतने में अहम भूमिका निभाई है ।
2019 में ये सात खिलाड़ी एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियन बना सकते है । इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेलने का भी गहरा अनुभव हो चुका है इन खिलाड़ियों को , विराट कोहली की कप्तानी में दूसरा बड़ा टूर्नामेन्ट 2019 का वर्ल्ड कप ही होगा । चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत के पास एक संतुलित टीम है । युवराज सिंह की अगर फिटनेस ठीक रही तो ये एक ट्रम्प कार्ड हो सकता है । भारतीय टीम के पास क्योंकि वो अकेले मादा रखते है किसी भी टीम को पटकनी देने में । भारतीय टीम ने 2019 के लिये अपनी तैयारियां शुरू कर दी है ।
No comments:
Post a Comment